- प्रचंड गर्मी के कारण आग की घटनाओं ने तोड़ा कई वर्षो का रिकार्ड

- बारिश नहीं होना भी आग की घटनाओं का बड़ा कारण

- लोगों को जागरूक करने में लगा अग्निशमन विभाग

PATNA : बारिश कम होने और प्रचंड गर्मी के कारण इन दिनों फायर सीजन चल रहा है। ऐसा कोई भी दिन नहीं है जिस दिन आग कहर न बरपाती हो। इन घटनाओं से आशियाना ही नहीं जन हानि के साथ लोगों के अरमान भी रखा हो रहे हैं। आग की घटनाओं को लेकर अग्निशमन विभाग लोगों को जागरूक कर घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटा है। विभाग के डायरेक्टर जनरल से लेकर फायरमैन तक सब घटनाओं पर अंकुश लगाने का टिप्स दे रहे हैं। जागरुकता को लेकर कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं जिसमें शहर से लेकर गांव तक लोगों को आग लगने का कारण व बचाव का उपाय बताया जा रहा है।

- एक घर से शुरू होकर सैकड़ों में मचाती है तबाही

आग ऐसी घटना है जो शुरू तो एक घर से होती है लेकिन तबाही सैकड़ों घरों में मचाती है। गर्मी के मौसम में आग की तबाही चरम पर होती है। थोड़ी सी लापरवाही में यह घर के साथ फसलों को बर्बाद कर देती है। मार्च से लेकर जून तक का महीना ऐसी घटनाओं के लिए काफी संवेदनशील होता है। वर्ष ख्0क्म् में बारिश कम होने से गर्मी अधिक पड़ी है। इससे आग की घटनाएं बढ़ गई हैं। आग की तबाही का मंजर आपके घर मोहल्ले से दूर रहे इसके लिए हर घर के हर परिवार को जागरूक होना चाहिए।

- दानापुर दियारा में हुई विशेष व्यवस्था

दानापुर दियारा में आग की घटनाएं इस बार बढ़ी हैं। राज्य अग्निशाम विभाग ने दानपुर दियारा में आग पर काबू पाने के लिए वाटर टेंडर बड़ी गाड़ी के साथ एक मिस्ट- टेक्नालॉजी वाहन, अधिकारी और क्0 आग बुझाने वाले कर्मी को स्टेशन किया गया है। वे यहीं रहकर अग्नि सुरक्षा का कार्य करेंगे। दियारा क्षेत्र में ही उनके लिए ईधन की विशेष व्यवस्था की गई है।

- आग पर काबू पाने के लिए बनी योजना

क्। राज्य के विभिन्न जिलों और पंचायतों में जहां आग की घटनाएं अधिक हो रही है वहां फ्ब्0 अग्निकर्मी तैनात किए गए हैं।

ख्। क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति वाटर टेंडर को प्रभावित क्षेत्रों में अगले आदेश तक लगा दिया गया है।

फ्। फायर सर्विस को एक्टिव बनाए रखने के लिए कर्मियों को एक्टिव करने और संभावित स्थलों के निकटतम दूरी पर कार्रवाई हो सके इसके लिए विशेष प्लान तैयार।

ब्। राज्य के अधिकतम अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में अग्निशाम सेवा उवं गृह रक्षा वाहिनी के पदाधिकारी कर्मी भ्रमण कर अग्निकांड से बचाव के लिए लगातार मॉकड्रील कर लोगों को जागरूक करेंगे।

- एक सप्ताह चलेगा जागरूकता अभियान

अग्निशाम विभाग आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह के लिए विशेष जागरूकता अभियान रन फार फायर चलाएगा। क्ब् से ख्0 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में कई कार्यक्रम तय किए गए हैं जो लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएंगे। क्ब् अप्रैल को रन फार फायर कार्यक्रम में एक रैली निकाली जाएगी जो चिडि़या घर के गेट नंबर एक से निकलेगी। इसमें दर्जनों एनजीओ के साथ अधिक संख्या में विभागों के लोग शामिल होंगे। अधिकारियों ने अपील की है कि आम आदमी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अभियान को सफल बनाएं।

- इन बातों का रखें ध्यान

- एक बड़े ड्रम में हमेशा कम से कम ख्00 लीटर पानी रखें।

- कुछ छोटी बाल्टी में रेत और बालू भी रखें।

- एक दो जूट की पुरानी बोरी भी घर में भिगाकर रखें।

- रोशनी के लिए बैटरी वाले संयंत्रों का इस्तेमाल करें।

- पूजा की अगरबत्ती, धूप और कपूर पर ध्यान रखें।

- यदि आस पास कोई तालाब हो या अन्य जलश्रोत हो इसका ध्यान रखें।

- यह तों कत्तई न करें

-थ्रेसर चलाने में उपयोग आने वाले डीजल इंजन या ट्रैक्टर के धुआं वाले पाइप से हवा की दिशा में अनाज को बोझ न हो।

- बिजली के तार के किसी भी जोड़ को ढीला और खुला न छोड़ें।

- बिजली के जोड़ को कभी भी प्लास्टिक से नहीं बांध।

- बिजली के कनेक्शन के लिए कम या खराब गुणवत्ता वाले तार का प्रयोग न करें।

- खलिहान के आस पास व शहरों में सड़क पर जलती बीड़ी, सिगरेट न फेंके।

-घरों के लिए विशेष टिप्स

- रसोई घर को यथासंभव अग्निरोधक बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।

- दीपक लालटेन और मोमबत्ती का प्रयोग सावधानी से करें।

- रसोईघर में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे सिंथेटिक कपड़ा, मिट्टी का तेल आदि न रखें।

- तेज हवा में खुली जगह पर खाना न बनाएं।

- घर में किसी भी जलते हुए पदार्थ को बंद कर ही सोएं।

आग की घटनाओं से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। तैयारी पूरी करने के साथ लोगों को जागरूक करने का भी कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। संसाधन के साथ मैन पावर भी बढ़ाए गए हैं।

पारस नाथ राय, डायरेक्टर जनरल

गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं, बिहार