-मुकदमें में एफआर लगाने को मांग रहा था 50 हजार

-दरोगा की रिकार्डिग के आधार पर हुई गिरफ्तारी

Meerut : एंटी करप्शन टीम ने एक दरोगा को एफआर लगाने के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया। उसके पास से रिश्वत के रुपये भी बरामद हुए। उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पचास हजार में सौदा

लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा निवासी नसरुद्दीन ने अपने दामाद के खिलाफ दहेज एक्ट में लिसाड़ी गेट में मुकदमा दर्ज कराया था। नसरुद्दीन का अपने दामाद से समझौता हो गया। जब नसरुद्दीन समझौता लेकर केस में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा तो केस की जांच कर रहे दरोगा सुखपाल ने केस में समझौते की फाइनल रिपोर्ट लगाने पर 50 हजार रुपये की मांग की।

बयाना देने को बुलाया

नसरुद्दीन ने बयाना देने के लिए उसे ईस्टर्न कचहरी गेट पर बुलाया। जैसे ही नसरुद्दीन ने दरोगा को 15 हजार रुपये दिए वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया।

रिकार्डिग में कैद

एंटी करप्शन टीम के दरोगा अरविंद सिंह ने बताया कि नसरुद्दीन से दरोगा 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था। नसरुद्दीन ने दरोगा की बातचीत रिकार्ड कर ली थी। इसी आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई।

---------