चाय वाला नहीं जानता क्या है व्यापम

कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल के बाहर किराए के ठेले पर चाय का कारोबार करने वाले राजू को सीबीआई कोर्ट की ओर से समन जारी किया गया है। राजू को जब मध्य प्रदेश सरकार के एक सिपाही ने कोर्ट का नोटिस थमाया तो उसके होश फाख्ता हो गए। राजू से कोर्ट में व्यापम घोटाले के मामले में पूछताछ की जाएगी। राजू ने बताया कि उसे तो व्यापम घोटाला क्या है ये भी पता नहीं है साथ्ा ही वो कभी मध्य प्रदेश भी नहीं गया।

58 से ज्यादा सॉल्वर जीएसवीएम के

व्यापम घोटाले में घोटालेबाजों की मदद के लिए साल्वर के रूप में काम करने वाले करीब 125 संदिग्ध लोगों से भी सीबीआई की टीमें पूछताछ करेंगी। एसटीएफ के सूत्रों की माने तो 125 संदिग्ध साल्वरों में से 58 से ज्यादा कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी कॉलेज जीएसवीएम के हैं सीबीआई जीएसवीएम के डॉक्टरों के साथ वर्तमान और पूर्व के छात्रों से भी पूछताछ करेगी।

सीबीआई व्यापम की जांच में जुटी

प्रदेश में मेडिकल की भर्ती परीक्षाओं पीएमटी से लेकर पीईटी एवं अन्य व्यावसायिक परीक्षाओं के साथ्ा श्रेणी तीन व चार की भर्ती परीक्षाएं व्यापम आयोजित करता है। इन सभी परीक्षाओं में हुए गड़बड़ी के खुलासे के बाद जांच एसटीएफ ने शुरू की थी। जब मामला कोर्ट पहुंचा तो हाईकोर्ट द्वारा गठित एसआईटी की निगरानी में एसटीएफ की जांच चली। मामले के सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने पर व्यापम की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। सीबीआई इस घोटाले की जांच कर रही है।

National News inextlive from India News Desk