स्थानीय पत्रकार अंकुर जैन ने सीबीआई के सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस चार्जशीट में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के पूर्व अधिकारी राजिंदर कुमार और तीन मौजूदा अधिकारियों के भी नाम हैं.

चार्जशीट में गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह का नाम नहीं है.

आईबी के जिन तीन अधिकारियों के नाम चार्जशीट में हैं, वे हैं एमके सिन्हा, पी मित्तल और राजीव वानखेड़े.

मुठभेड़

19 साल की इशरत जहां की मौत 15 जून 2004 में अहमदाबाद के बाहरी इलाके में पुलिस के साथ एक कथित मुठभेड़ में हुई थी.

इस मुठभेड़ में इशरत के अलावा जावेद शेख़ उर्फ प्रणेश पिल्लई, अमजद अली राणा और जीशान जौहर भी मारे गए थे.

गुजरात उच्च न्यायालय ने इशरत जहाँ मुठभेड़ की जाँच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी.

International News inextlive from World News Desk