पिछले महीने राजस्थान टीम के तीन प्लेयर एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण की गिरफ्तारी के बाद से इस पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ था.

सिद्धार्थ से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को ही यह तय कर लिया था कि बुधवार को राज कुंद्रा से पूछताछ की जाएगी. पुलिस का मानना है कि अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बुकीज के साथ अक्सर पार्टियां कर रहे थे, तो इसकी जानकारी राज को जरूर होगी. पुलिस इस बात पर भी राज से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग डी कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम तथा उसके भाई छोटा शकील के कहने पर बुकी अश्विनी अग्रवाल उर्फ टिंकू मंडी, रमेश व्यास, सुनील भाटिया, आमिर, मोहम्मद याहया, किरण डोले व चंद्रेश पटेल आदि कर रहे थे जबकि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बैठे सटोरिये आईपीएल क्रिकेटरों को अपने जाल में फंसाने के लिए क्रिकेटर से बने बिचौलियों का सहारा लेते थे.

स्पॉट फिक्सिंग को लेकर पकड़े गए तीनों क्रिकेटरों श्रीसंत, अंकित व अजीत चंदीला के साथ-साथ सभी 23 सटोरियों पर मकोका की कार्रवाई दिल्ली पुलिस ने कर दी है, दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई मकोका के तहत सेक्शन तीन व चार के अधीन की है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk