बेंगलुरु (आईएएनएस)। कांग्रेस-जेडीएस सरकार के कार्यकाल में राजनेताओं और नौकरशाहों के कथित फोन टैपिंग के मामले में बेंगलुरु के पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के आवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापा पारा। कर्नाटक में फोन टैपिंग का मामला दर्ज होने के लगभग एक महीने बाद सीबीआई ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार के घर की तलाशी ली। वर्तमान में आलोक कुमार, कर्नाटक रिजर्व पुलिस के एडीजीपी पद पर कार्यरत हैं।

आलाेक वर्मा से 2017-2019 के प्रकरण पर पूछताछ  

सीबीआई के सूत्रों के मुत्राबिक सुबह करीब 7 बजे 20 से अधिक सीबीआई अधिकारी पूर्व बेंगलुरु कमिश्नर के आवास पर पहुंचे। अफसरों ने उनसे 2017-2019 के प्रकरण पर पूछताछ शुरू की। इसमें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भास्कर राव, विधायकों, राजनीतिक नेताओं और मंत्रियों के फोन थे। पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर यह फोन टैपिंग की घटना हुई थी।

कुमारस्वामी को पेन ड्राइव में कॉल रिकॉर्डिंग दी थी

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आलोक कुमार ने एचडी कुमारस्वामी को एक पेन ड्राइव में कॉल रिकॉर्डिंग तब सौंपी थी जब उनकी सरकार जेडीएस-कांग्रेस के कई विधायकों की वजह से दांव पर थी। बीती जुलाई कुमारस्वामी की 14 महीने पुरानी जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिर गई। इसके बाद बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने सीएम बनने के बाद आलाेक कुमार को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया था। इसके अलावा सीबीआई जांच का आदेश दिया था।

National News inextlive from India News Desk