मैपॉथॉन 2013 को लेकर दर्ज किया मुकदमा

सीबीआई ने गूगल के खिलाफ खासकर मैपाथॉन 2013 को लेकर मुकदमा दर्ज किया. इस मैप कॉम्पिटिशन का आयोजन इस अमेरिकी कंपनी ने किया था. भारत के सर्वेयर जनरल ने गूगल मैपिंग को लेकर सीबीआई से शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि भारत सरकार जिन इलाकों को अपने नक्शे में नहीं दिखाती उसे भी गूगल ने अपने मैपिंग के जरिए दिखाया है. जो कि कानून का उल्लंघन है.

बिना परमिशन के मैप दिखाए गूगल ने

गूगल ने फरवरी और मार्च में मैपॉथॉन का आयोजन लेने से पहले इंडिया से कोई परमिशन नहीं ली. जबकि नियमों के मुताबिक इसे मैपिंग एजेंसी सर्वे ऑफ इंडिया से इसकी मंजूरी लेनी चाहिए.  इस कॉन्टेस्ट में लोगों से से अपने पड़ोस खासकर हॉस्पिटल और रेस्टॉरेंट्स से संबंधित ब्योरों की मैपिंग के लिए कहा गया था. साइंस एंड टेक्नॉलॉजी डिपार्टमेंट के तहत आने वाले ऑर्गनाइजेशन सर्वे आफ इंडिया ने मैपाथॉन से चिंतित होकर गूगल से अपना ब्योरा साझा करने को कहा. इससे पता चला कि इनमें कई ऐसी जगहें दिखाई गईं जो सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील हैं.

National News inextlive from India News Desk