- रिमांड की अवधि खत्म होने पर उन्नाव जेल में कराए गये दाखिल

- रेप के आरोपों की जांच को फिर रिमांड पर ले सकती है सीबीआई

- सीबीआई को जल्द कराना है एम्स में विधायक का पोटेंसी टेस्ट

LUCKNOW:

सीबीआई की रिमांड पर चल रहे दुष्कर्म आरोपित उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार को वापस उन्नाव जिला जेल में दाखिल करा दिया गया। दरअसल विधायक की पाक्सो कोर्ट द्वारा दी गयी पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गयी थी। विधायक के साथ सह आरोपित शशि सिंह को भी दो दिन की रिमांड खत्म होने पर जेल भेजा गया है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई जल्द ही विधायक का प्रोटेंसी टेस्ट कराने के लिए अदालत में अर्जी देने की तैयारी में है। यह टेस्ट दिल्ली के एम्स में कराया जा सकता है।

रेप के सुराग पता लगा रही सीबीआई

रिमांड के दौरान सीबीआई की गतिविधियों से साफ हो चुका है कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे रेप के आरोपों की सच्चाई पता लगाना उसकी प्राथमिकता बन गया है। यही वजह है कि सीबीआई घटना की सारी कडि़यों को जोड़ने के साथ विधायक के कुछ मेडिकल टेस्ट कराने जा रही है। इससे साफ हो जाएगा कि विधायक शारीरिक संबंध बनाने के लायक हैं कि नहीं। वहीं दूसरी ओर सीबीआई की टीम ने विधायक को जेल में दाखिल कराने के बाद माखी गांव जाकर एक बार फिर सुबूतों को बटोरने की कवायद की। टीम ने माखी थाने से लेकर विधायक के आवास तक करीब चार घंटे छानबीन की और तमाम लोगों से बातचीत करती रही। टीम ने पीडि़त किशोरी के पिता पर मुकदमा दर्ज कराने वाले उसके चचेरे भाई लापता टिंकू की भी तलाश की। उसके न मिलने पर उसके भाई और दो अन्य युवकों से भी पूछताछ की।