-आज रांची आएगी सीबीआई कोलकाता की टीम

-मिड डे मील की राशि का है मामला

RANCHI: मिड डे मील के क्00 करोड़ रुपए रांची के एक बिल्डर के खाते में ट्रांसफर किए जाने के मामले की जांच सीबीआई करेगी। बताया गया कि कोलकाता सीबीआई टीम इस मामले में जल्द ही रांची आने वाली है। गुरुवार को सीबीआई कोलकाता की टीम जांच करने रांची आएगी। जानकारी के अनुसार, एसबीआई धुर्वा ब्रांच से राशि बिल्डर के खाते में डाले गए थे। हालांकि, बैंक ने यह राशि शिक्षा विभाग को लौटा दी है। इतनी बड़ी राशि बिल्डर के खाते में ट्रांसफर होने से बड़ी गड़बड़ी और बैंक के अधिकारियों, कर्मियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। बिल्डर की कंपनी का नाम भानु कंस्ट्रक्शन है, जिसकेमालिक का नाम संजय तिवारी बताया जा रहा है। वह फरार है।

विभागीय जांच का भी निर्देश

इधर, शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने भी विभाग की सचिव को विभागीय स्तर पर भी इसकी जांच कराने का निर्देश दिया है। साथ ही जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। राशि बिल्डर के खाते में हस्तांतरण होने के सवाल पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक मीना ठाकुर ने कहा कि बैंक अपने स्तर से ही इसे सीबीआइ से जांच करा रहा है। इधर, बुधवार से दो अक्टूबर तक विभाग में अवकाश है। विभाग तीन अक्टूबर को खुलेगा।