- पीसीएस मामले में टीम के पहुंचते ही कैंपस में मचा हड़कंप

VARANASI: सीबीआई ने झारखंड पीसीएस में गड़बड़ी के मामले की जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम शुक्रवार को एक बार फिर काशी विद्यापीठ में धमकी। यूनिवर्सिटी में छुट्टी होने के कारण मौके पर मिले कुछ कर्मचारियों से टीम के मेंबर्स ने टीचर्स के बारे में पूछताछ की। दूसरी ओर सीबीआई टीम के आने की खबर मिलते ही कैंपस में हड़कंप मच गया। बता दें कि सन् ख्00भ् में झारखंड लोकसेवा आयोग की सेकेंड सिविल सेवा परीक्षा के कॉपियों को चेक कराने की जिम्मेदारी काशी विद्यापीठ को सौंपी गई थी। इस दौरान काशी विद्यापीठ, बीएचयू, डीएवी पीजी कालेज, उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज सहित आस-पास के कई कालेजेज के टीचर्स ने कॉपियों का इवैल्यूएशन किया था। आरोप है कि कई टीचर्स ने कॉपियों में कटिंग कर मनमाने तरीके से कैंडिडेट्स को मा‌र्क्स दिए गए। धांधली को देखते हुए इसकी जांच सीबीआइ को सौंप दी गई। जिसमें सीबीआई विद्यापीठ के कई टीचर्स व कर्मचारियों का बयान ले चुकी है। इतना ही नहीं पिछले दिनों सीबीआइ की टीम बीएचयू भी गई थी।