लखनऊ/प्रयागराज (ब्यूरो)कोर्ट ने झांसी से बागपत तबादले और उसी दिन जेल में पिस्तौल आने के पीछे की साजिश में अधिकारियों की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही बैलिस्टिक जांच के जरिये हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल की भी पुष्टि करने को कहा है। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने हत्या की साजिश की सीबीआई जांच की मांग की थी।

साजिश का पर्दाफाश करने की मांग

उनका आरोप था कि हत्या के लिए ही मुन्ना बजरंगी को एक से दूसरी जेल लाया गया था। इस साजिश का पर्दाफाश किया जाए। सीमा के मुताबिक शासन ने जेल अधिकारियों को निलंबित कर घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की है। मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी।

बागपत जेल में हुई थी मुन्ना की हत्या

बागपत जेल में हुई माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने के आदेश पर मुन्ना की पत्नी सीमा सिंह ने संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि जैसे हाईकोर्ट में उनकी फरियाद सुनी गई वैसे ही सीबीआई भी हत्याकांड की जांच कर न्याय करेगी। सीमा ने आरोप लगाया कि 9 जुलाई, 2018 को बागपत जेल में मुन्ना की हत्या एक बड़ी साजिश थी।

झांसी से लाया गया था बागपत जेल

जिस मुकदमे में मुन्ना बजरंगी को पेश करने के लिये झांसी से बागपत जेल जाया गया उस मुकदमे में कोर्ट तक ने पेश होने की जरूरत से मना कर दिया था। एम्स के डॉक्टर्स ने खराब स्वास्थ्य की वजह से यात्रा न करने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराने की सिफारिश की थी। यही वजह है कि वाराणसी में चल रहे केस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही पेशी हो रही थी।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk