97.4 प्रतिशत मा‌र्क्स पाकर अभिषेक ने हासिल किया डिस्ट्रिक्ट में तीसरा स्थान

मन से पढ़ाई की जाए तो सफलता दूर नहीं है, सफलता हमेशा उन्हीं को मिलती है जिनके इरादों में दम होती हैं। यह कहना है बीबीएल से डिस्ट्रिक्ट में थर्ड स्थान पाने वाले अभिषेक का। वह कहते हैं कि वह हमेशा लक्ष्य को टारगेट बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। क्योंकि जिसके जीवन का लक्ष्य नहीं होता है, वह पढ़ाई से भटक जाता है। जिससे पढ़ाई का औचित्य की खत्म हो जाता हैं।

आईआईटी कर इंजीनियर बनना लक्ष्य

शहर के मोहल्ला मढ़ीनाथ पर रहने वाले अभिषेक के पिता पुलिस डिपार्टमेंट में लखनऊ में तैनात है जबकि मां ममता हाउस वाइफ हैं। दो भाई बहनों में अभिषेक सबसे बड़े हैं। वह बताते हैं कि घर पर मां-बाप ने कभी अच्छे मा‌र्क्स लाने के लिए प्रेशर नहीं बनाया लेकिन वह खुद ही अच्छे मा‌र्क्स लाने के लिए प्रयास करते थे। हालांकि डिस्ट्रिक्ट में तीसरा स्थान मिला है लेकिन कोई अफसोस नहीं। वह आगे पढ़ाई करेंगे और आईआईटी कर अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे। वह इस समय आईआईटी की तैयारी के लिए कोचिंग भी कर रहे हैं।

सिंगिंग और गेम खेलना शौक

अभिषेक का कहना है कि उन्हें सिंगिंग और गेम शौक है। वह कॉलेज और कोचिंग से जब भी फ्री होते थे तो गेम खेलने जरूर जाते थे। लेकिन एग्जाम के चलते उन्हें गेम छोड़ना पड़ा।