-यूपी बोर्ड के बाद अब अन्य बोर्ड के हुए एग्जाम के रिजल्ट आने की बारी

VARANASI

यूपी बोर्ड के बाद सीबीएसई भी परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुट गया है। सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट 20 मई तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है। सीबीएसई के हाईस्कूल की परीक्षाएं चार मार्च से पांच अप्रैल तक हुई थीं। और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हुई थीं। इंटर की परीक्षाएं पहले 13 अप्रैल को समाप्त होने वाली थीं लेकिन पर्चा लीक होने के कारण सीबीएसई बारहवीं के अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को हुई। इस साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 34,335 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एग्जाम में परीक्षार्थियों की उपस्थिति सेंट परसेंट रही। ऐसे में करीब 34 हजार परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

स्टूडेंट्स की संख्या

दसवीं--18,335

बारहवीं--16,020

इनको भी रिजल्ट का इंतजार

सीआईएएससीई के 10वीं व 12वीं के करीब 25 सौ परीक्षार्थियों को भी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। सीआईएएससीई के हाईस्कूल (आईसीएसई) की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च तक हुई थीं। जबकि इंटरमीडिएट (आईएससी) की परीक्षाएं 12 फरवरी से दो अप्रैल तक चली थीं। सीआईएएससीई के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन इसी सप्ताह समाप्त हुआ है। सीआईएएससीई भी रिजल्ट बनाने में जुटा हुआ है। मई के द्वितीय सप्ताह तक रिजल्ट आने की संभावना है।

स्टूडेंट्स की संख्या

दसवीं--1,586

बारहवीं--918