1,38,000 स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा देंगे नोएडा रीजन में

1,08,000 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा देंगे नोएडा रीजन में

34 सेंटर्स पर मेरठ में आयोजित होगी बोर्ड परीक्षाएं

25,672 स्टूडेंट्स कुल शामिल होंगे 10वीं और 12वीं के परीक्षा में

14,395 स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में रजिस्टर्ड हैं मेरठ में

11,277 स्टूडेंट्स 12वीं के परीक्षा में रजिस्टर्ड हैं मेरठ में

Meerut । सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम शनिवार से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स कुछ बातों का खास ख्याल रखें। इसलिए स्टूडेंट्स सुबह 10 बजे के पहले ही अपने एग्जाम सेंटर पहुंच जाएंगे। बोर्ड के मुताबिक एग्जाम सेंटर में ठीक 10.00 बजे के बाद किसी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिलेगी। एग्जाम सेंटर में सुबह 9 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी। छात्र अपना एडमिट कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2020 तक आयोजित होंगी। वहीं12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च 2020 तक होगी।

इन बातों का रखें ध्यान

-एडमिट कार्ड और आईकार्ड जरूर लेकर जाएं।

-एडमिट कार्ड पर पेरेंट्स के सिग्नेचर अनिवार्य हैं।

- ट्रांसपेरेंट पेंसिल बॉक्स या पाउच ही लेकर जाएं।

-परीक्षा में लिखने के लिए सिर्फ नीले रंग के पेन ही इस्तेमाल करें।

-एग्जाम के दौरान सिंपल राइटिंग पैड ही लेकर जा सकते हैं।

-पानी की बोतल भी ट्रांसपेरेंट ही होनी चाहिए।

ऐसे भरें रोल नंबर

-इस बार बोर्ड ने 8 अंकों का रोल नंबर जारी किया है।

-जबकि ओएमआर शीट में सात बॉक्स दिए गए हैं।

-ऐसे में रोल नंबर का पहला अंक आगे की तरफ बॉक्स के बाहर लिखना होगा।

-स्टूडेंट्स का नाम कैपिटल लेटर्स में लिखना होगा।

-आंसर शीट पर कहीं भी नाम, रोल नंबर, कोई मार्क, साइन या किसी भी प्रकार का कोई भी निशान न बनाएं।

------------

ऐसी रहेगी व्यवस्था

-10.00 बजे सेंटर पर आंसर शीट्स बांट दी जाएगी।

-10 बजकर 15 मिनट पर क्वेश्चन पेपर दिए जाएंगे।

-15 मिनट यानी 10बजकर 30 मिनट तक स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर पढ़ने का समय मिलेगा।

- 10.30 बजे से 1.30 बजे तक लिखने के लिए समय दिया जाएगा।

आज से एग्जाम शुरु है, मेरी शुभकामनाएं सभी स्टूडेंट के साथ है, हर साल की तरह इसबार भी मेरठ के स्टूडेंट बेहतर करेंगे व शहर का नाम रोशन करेंगे। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को किसी तरह का स्ट्रेस न लें।

सुधांशु शेखर, सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर

मेरी शुभकामनाएं स्टूडेंट्स के साथ हैं। मुझे विश्वास है स्टूडेंट इस बार भी बेहतर रिजल्ट देकर शहर का नाम रोशन करेंगे। मैं कहना चाहता हूं कि जिंदगी में कई परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है, परंतु इनसे हमें घबराना नहीं चाहिए।

एचएम राउत, निदेशक, दीवान पब्लिक स्कूल, पूर्व सिटी कोर्डिनेटर, सीबीएसई