इलाहाबाद रीजन में करीब 46 हजार स्टूडेंट्स देंगे कंपार्टमेंट एग्जाम

सीबीएसई की ओर से एग्जाम को लेकर तैयारियां पूरी

ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का सोमवार यानी 16 जून से आगाज हो रहा है। सीबीएसई की ओर से इलाहाबाद रीजन में कंपार्टमेंट के लिए इस बार करीब 46 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। सीबीएसई की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए सभी जिलों में बनाए गए सेंटर्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस बार कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए इलाहाबाद रीजन में कुल 53 सेंटर बनाए गए हैं। कंपार्टमेंट एग्जाम को सफल ढंग से कराने के लिए बोर्ड की तरफ से विशेष तैयारी की गई है।

24 जुलाई तक होगा एग्जाम

इलाहाबाद रीजन में सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट एग्जाम की शुरुआत 16 जुलाई से हो रही है। 24 जुलाई तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक आयेाजित की जाएगी। इलाहाबाद रीजन में करीब 28 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। इंटरमीडिएट में आयोजित कंपार्टमेंट एग्जाम 16 जुलाई को आयोजित होगी। इसमें रीजन के करीब 18 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होगी। सीबीएसई इलाहाबाद रीजन की डायरेक्टर श्वेता अरोड़ा ने बताया कि कंपार्टमेंट एग्जाम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार से परीक्षा का आयोजन रीजन के सभी शहरों में आयोजित की जाएगी।