कानपुर।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10th के स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है। बोर्ड सूत्रों से मिल रही है जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ उनका रिजल्ट के लिए किया जाने वाला इंतजार खत्म हो जाएगा। 5 मई को 10th के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई 10th के एग्जाम इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च हुए थें। सीबीआई बीते साल के परिणामों को देखते हुए इस बार जल्दी जारी कर रहा है। बीते साल 29 मई को 10th के रिजल्ट जारी किए गए थे।

सीबीएसई में अब स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे दो वैकल्पिक विषय

18.19 लाख छात्रों ने स्टूडेंट ने कराया था रजिस्ट्रेशन

ऑफिशियल प्रेस रिलीज के अनुसार सीबीएसई 10th बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए  लगभग 18.19 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं बीते साल 10th की परीक्षा में लगभग 16.38 लाख स्टूडेंट उपस्थित हुए थे। सीबीएसई 10th की परीक्षा में बीते साल पासिंग पर्सेंटेज 86.07% था। इसमें 88.67% लड़कियां और 85.32% लड़के परीक्षा पास हुए थे। सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल 10th व 12th रीक्षा में कुल 31,14,821 स्टूडेंट सामूहिक रूप से उपस्थित हुए। बीती 2 मई को सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा के परिणम जारी किए हैं।

National News inextlive from India News Desk