कानपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन(सीबीएसई) अगले साल यानी की 2020 में 10वीं के दो मैथेमेटिक्स बोर्ड एग्जाम कराने की प्लानिंग कर रहा है। इसमें पहला मैथमेटिक्स एग्जाम बेसिक गणित का होगा। वहीं दूसरा बोर्ड एग्जाम स्टैंडर्ड मैथेमेटिक्स का होगा। ये स्टूडेंट्स की इच्छा पर निर्भर है कि वो बेसिक मैथमेटिक्स टेस्ट देंगे या फिर स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स एग्जाम देंगे। स्टूडेंट्स मैथ का कौन सा एग्जाम देंगे ये उनसे 2020 के 10वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजिस्ट्रेशन के दौरान ही पूछ लिया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक जो स्टूडेंट्स 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स को चुनेंगे, उन्हें 11वीं कक्षा में गणित विषय चुनने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

कैंडिडेट्स की डिटेल में रहेगा डाउट तो हो जाएंगे एग्जाम से आउट

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दौरान खेलों में शामिल होने का मौका देगा

11वीं में गणित के लिए देना होगा 10वीं का कम्पार्टमेंट एग्जाम

जागरण जोश की एक रिपोर्ट के अनुसार इसके बावजूद अगर कोई 10 वीं का छात्र बेसिक गणित विषय चुनता है और 11वीं में भी वह गणित विषय ही पढ़ना चाहता है। इसके लिए उसे 10वीं का कम्पार्टमेंट एग्जाम देना होगा तभी वो 11वीं में उस विषय को चुन सकता है। ये ऑप्शन भी सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए ओपन होगा जिन्होंने 10वीं की बेसिक मैथमेटिक्स एग्जाम को पास किया होगा। मालूम हो 10वीं के बोर्ड एग्जाम के कम्पार्टमेंट एग्जाम जुलाई में होते हैं। बोर्ड एग्जामिनेशन के कंट्रोलर डाॅ. संयम भरद्वाज ने कहा 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स चुनने वाले स्टूडेंट्स को 12वीं में इस विषय को चुनने की अनुमति नहीं होगी।

National News inextlive from India News Desk