नई दिल्ली (पीटीआई)। CBSE 10th Result Live Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया है। सीबीएसई कक्षा 10 के परिणामों में इस बार ओवरआल पास परसेंटेज 91.46 के पास है। पिछले साल की तुलना में पास परसेंटेज में 0.36 परसेंटेज की मामूली बढोत्त्री हुई है। कोविड-19 महामारी के बीच असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने इस साल किसी भी मेरिट सूची की घोषणा नहीं की। वहीं सीबीएसई में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया। लड़कियों का पास परसेंटेज 93.31 रहा है। वहीं लड़कों 90.14 और ट्रांसजेंडर्स का पास परसेंटेज 78.95 है। 41,000 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं 1.84 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। त्रिवेंद्रम क्षेत्र का 99.28 का हाईएस्ट पास परसेंटेज रहा जबकि गुवाहाटी क्षेत्र का पास परसेंटेज 79.12 पर सबसे कम था। इस वर्ष 18 लाख से अधिक छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।

आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पब्लिश किया
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। हर साल की तरह इस साल भी सीबीएसई परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पब्लिश किया है। सभी स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा cbseresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है।

बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट
स्टूडेंट सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाएं। रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। यहां न्यू विंडो में 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें। इसके बाद स्टूडेंट यहां पर अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरें और सबमिट करें। कुछ ही सेकेंड में आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। इसके बाद अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें। स्टूडेंट मोबाइल ब्राउजर पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE 10th Result 2020: आज आ रहा है रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें परीक्षा परिणाम

National News inextlive from India News Desk