नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में एक प्रश्न के रूप में "महिलाओं पर प्रतिगामी विचारों" का समर्थन करने के लिए सरकार को फटकार लगाई। कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर बोर्ड प्रश्न पत्र शेयर करते हुए कहा कि अविश्वसनीय! क्या हम वास्तव में बच्चों को यह सब बकवास सिखा रहे हैं? स्पष्ट रूप से भाजपा सरकार महिलाओं पर इन प्रतिगामी विचारों का समर्थन करती है, वरना वे सीबीएसई पाठ्यक्रम में क्यों शामिल किए जाते?" इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने पैसेज वाले पेज की पिक्चर भी शेयर की।

बच्चे कम होना नारीवादी विद्रोह का परिणाम
सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के क्वेश्चन पैसेज में महिलाओं के लिए कहा गया है कि वह अपनी अलग ही दुनिया में रहना चाहती हैं।मॉडर्न महिलाएं अपने पति की बात को इग्नोर करती हैं। करियर के पीछे दाैड़ रही है। इसके इतना ही नहीं बीसवीं सदी में बच्चे कम हो गए और यह नारीवादी विद्रोह का परिणाम था। इसके अलावा पेपर में महिला विरोध की कई अन्य बातों का भी जिक्र किया गया है।

राहुल गांधी ने भी पैसेज पर उठाए सवाल
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा मामले में कहा कि 'अब तक सीबीएसई के अधिकांश पेपर बहुत कठिन थे लेकिन अंग्रेजी के पेपर में काम्प्रिहेंशन पैसेज ज्यादा बकवास था। आरएसएस और भाजपा युवाओं के मनोबल और भविष्य को कुचलने पर तुले हैं। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है कट्टरता से नहीं।

National News inextlive from India News Desk