CBSE declares the exam schedule

RANCHI :10वीं औैर 12वीं के एग्जाम की तैयारी करनेवाले स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होनेवाला है। सीबीएसई ने 10वीं औैर 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेट की घोषणा कर दी है। सीबीएसइ ने अपनी वेबसाइट पर इसकी डिटेल्स भी डाल दी है। इसके अनुसार देशभर मेंं 10वीं का एग्जाम 1 से 19 मार्च तक चलेगा औैर 12 वीं का 1 मार्च से 17 अप्रैल तक चलेगा.


एक मार्च से शुरू होंगे एग्जाम्स 
10वीं औैर 12वीं के एग्जाम्स एक मार्च सैटरडे सेशुरू होंगे। दोनों एग्जाम्स के लिए टाइम सुबह के 10:30 बजे से ही शुरू होगा। इस बारे में ज्यादा डिटेल्स हासिल करने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट 222.ष्ड्ढह्यद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैैं। सीबीएसइ ने एग्जाम की जो डेट अनाउंस की है, उसके अनुसार 10वीं का एग्जाम 19 दिनों तक चलेगा, जबकि 12 वीं का एग्जाम डेढ़ महीने से ऊपर तक चलेगा। 1 मार्च को एग्जाम शुरू होगा और 17 अप्रैल को खत्म होगा.
एक मार्च से शुरू होंगे एग्जाम्स 

10वीं औैर 12वीं के एग्जाम्स एक मार्च सैटरडे सेशुरू होंगे। दोनों एग्जाम्स के लिए टाइम सुबह के 10:30 बजे से ही शुरू होगा। इस बारे में ज्यादा डिटेल्स हासिल करने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट 222.ष्ड्ढह्यद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैैं। सीबीएसइ ने एग्जाम की जो डेट अनाउंस की है, उसके अनुसार 10वीं का एग्जाम 19 दिनों तक चलेगा, जबकि 12 वीं का एग्जाम डेढ़ महीने से ऊपर तक चलेगा। 1 मार्च को एग्जाम शुरू होगा और 17 अप्रैल को खत्म होगा।