देश के 250 स्कूलों के खिलाड़ी चैम्पियनशिप में करेंगे प्रतिभाग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीबीएसई राष्ट्रीय जिमनास्टिक्स चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन खेलगांव पब्लिक स्कूल में 22 नवम्बर से किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 22 नवम्बर को साढ़े 12 बजे से किया जाएगा। खेलगांव पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में सीबीएसई की ओर से संचालित विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों के 250 स्कूलों के करीब 1000 प्रतिभागी व कोच हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरुप आयोजित की जा रही है। उद्घाटन में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी व समापन समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर रहेंगे।

विभिन्न वर्गो में होगी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के दौरान बालक व बालिका खिलाडि़यों के लिए अलग-अलग वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें चार अपरेटस जैसे अनईवन बार, वाल्टिंग टेबल, फ्लोर एक्सरसाइज तथा बैलेसिंग बीम पर 11,14,17 व 19 वर्ष से कम चार आयु वर्गो में आयोजित होगी। बालक वर्ग में 11 वर्ष से कम आयु वर्ग में केवल 4 अपरेटस ही होंगे जैसे पैरलेल बार, पामेल हार्स, वाल्टिंग टेबल व फ्लोर एक्सरसाइज 11,14,17 व 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के सभी छह अपरेटस में पैरलेल बार, हाई बार, पामेल हार्स, रिंग्स, वाल्टिंग टेबल तथा फ्लोर एक्सरसाइज पर प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। बालिकाओं की रिद्मिक जिमनास्टिक्स की प्रतियोगिताएं 11,14,17 व 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालिकाओं की क्लब्स, रिबन, बाल, हूप्स अपरेटसों पर आयोजित होगी।