-सीबीएसई बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के तहत प्रोजेक्ट वर्क व राइटिंग-स्पोकन पर 10-10 मा‌र्क्स देने का दिया आदेश

VARANASI

सीबीएसई बोर्ड ने बारहवीं का प्रैक्टिकल एग्जाम 16 जनवरी से 15 फरवरी 2019 तक कराने का निर्देश दिया है। इस साल बारहवीं के हिंदी विषय में पहली बार बोर्ड ने 20 मा‌र्क्स का वायवा जोड़ा है। आंतरिक मूल्यांकन में हिंदी में 10 मा‌र्क्स प्रोजेक्ट वर्क पर व 10 मा‌र्क्स राइटिंग व स्पोकन पर निर्धारित किया गया है। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर व डालिम्स सनबीम, रोहनिया के प्रिंसिपल वीके मिश्र ने बताया कि इंटर हिंदी के परीक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल के ही टीचर्स को करना है। बताया कि प्रैक्टिकल एग्जाम के संबंध में बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

दसवीं का होगा आंतरिक मूल्यांकन

सिटी कोऑर्डिनेटर के मुताबिक बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए परीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। वहीं दसवीं में परीक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन होना है। दूसरी ओर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं एक मार्च 2019 से होने की संभावना है। हालांकि सीबीएसई ने परीक्षा के लिए अब तक टाइम टेबल नहीं जारी किया है। अतिरिक्त विषयों की परीक्षाएं फरवरी के बीच से शुरू होने की संभावना है। 2018 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 34335 परीक्षार्थियों के लिए जनपद में 29 केंद्र बनाए गए थे। 2019 में करीब 35000 परीक्षार्थी दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में शामिल होंगे।