कानपुर। सीबीएसई में असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी, एनालिस्ट, ग्रुप बी- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, ग्रूप सी- सीनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट, जूनियर असिसटेंट, जूनियर अकाउंटेंट इन सभी पद पर वैकेंसियां निकली हैं। इन पदों पर नौकरी के लिए इच्छुक 15 नवम्बर से अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवम्बर है। अप्लाई करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। फिलहाल फार्म भरने से पहले सभी डीटेल्स के बारे में जरूर जान लें...

वैकेंसी डिटेल

टोटल पद- 357

ग्रुप-ए

14 पद-असिस्टेंट सेक्रेटरी

7 पद- असिस्टेंट सेक्रेटरी(आईटी)

14 पद- ऐनिलिस्ट(आईटी)

ग्रूप-बी

8 पद- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर

ग्रूप-सी

60 पद- सीनियर असिस्टेंट

25 पद- स्टेनोग्राफर

6 पद- अकाउंटेंट

204 पद- जूनियर असिस्टेंट

19 पद- जूनियर अकाउंटेंट

आवेदन शुल्क

- असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरीआईटी), एनालिस्ट(आईटी)- 1500 रुपये

- अन्य-800 रुपये (एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, सीबीएसई का रेगुलर एम्प्लाई, पीडब्यूबीडी, आवेदक के लिए निशुल्क)

उम्र

आवेदन करने वाले कैंडीडेट की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

- पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

- इसके बाद साइट पर आपको जहां भी CBSE Recruitment 2019 Advt Apply Online ये लिखा दिखे, उस पर क्लिक करें। ये लिंक आपको होम पेज पर ही मिल जाएगा।

- अगर आप पहली बार साइट पर गए हैं तो स्टार्ट टैब पर जाएं और आपको सभी आवश्यक जानकारी मिल जाएगी।

- इसके बाद आप अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी बना लें फिर लाॅगइन टैब पर जाएं।

- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें आप लाॅगइन कर सकते हैं।

- इसके बाद फार्म में अपने जरूरी डाॅक्यूमेंट को फिल करें।

- फिर आता है पेमेंट का ऑप्शन।

- पेमेंट कर अपना एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करें और फिर प्रिंट लेकर अपने पास रख लें।

Job alert: MPPSC में 300 पद खाली, 40 साल मैक्सिमम ऐज

National News inextlive from India News Desk