कानपुर। देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हिंसा हो रही है। उत्तर- पूर्वी दिल्ली में आज भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर कर पत्थरबाजी व गोलीबारी के जरिए विरोध कर रहे हैं। कई इलाकों में हालात काफी गंभीर हैं। सोमवार को हुई हिंसा के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया। खजूरी, चांदबाग, मुस्तफाबाद, मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद समेत उत्तर- पूर्वी दिल्ली के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद करने का आदेश दिया। बाेर्ड परीक्षाएं भी स्थगित हो गई हैं। इस संबंध में दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर व एजूकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर ट्वीट भी किया।

5 लोगों की जान चली गई और 105 घायल हो गए

वहीं हिंसा को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों और हिंसा प्रभावित इलाकों के अधिकारियों की अपने आवास पर एक तत्काल बैठक बुलाई है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और शीर्ष गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सोमवार देर रात बैठक की। उग्र प्रदर्शनकारियों ने पथराव करने के अलावा घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी। इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई झड़पों में एक पुलिस हेड कांस्टेबल सहित 5 लोगों की जान चली गई और 105 घायल हो गए।

National News inextlive from India News Desk