रीजन में पिछले साल के मुकाबले 1.01 प्रतिशत रिजल्ट में गिरावट

रीजन में कुल 75.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मिली सफलता

ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन के 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया गया। इलाहाबाद रीजन का परिणाम लास्ट इयर के मुकाबले काफी कम रहा। लास्ट इयर सफल स्टूडेंट्स की संख्या 76.20 प्रतिशत रही। जबकि इस बार रीजन का रिजल्ट 75.19 प्रतिशत रहा। इस प्रकार लास्ट इयर के मुकाबले इस बार रिजल्ट में 1.01 प्रतिशत की गिरावट रही। शनिवार को रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद इलाहाबाद रीजन के क्षेत्रीय कार्यालय में रीजनल सेक्रेट्री की अनुपस्थिति में सहायक सचिव रमेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर रीजन के परिणाम की जानकारी दी।

ग‌र्ल्स-ब्वायज में 10 प्रतिशत का अंतर

सीबीएसई की 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्राओं का दबदबा पिछले सालों की तरह बदस्तूर बरकरार रहा। इस बार छात्रों और छात्राओं के परीक्षा परिणाम के प्रतिशत में बड़ा अंतर देखने को मिला। परिणाम में छात्राओं ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए सफल छात्रों के प्रतिशत से बड़े मार्जिन के साथ सफलता हासिल की। 12वीं में इलाहाबाद रीजन में बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 71.47 रहा। जबकि छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 81.65 रहा।

1120 स्कूलों के छात्र हुए शामिल

12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार इलाहाबाद रीजन में कुल 1120 स्कूलों के परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,32,432 थी। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,30,353 रही। इनके लिए बोर्ड की तरफ से कुल 364 परीक्षा केन्द्र तैयार कराए गए थे। परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की संख्या 2079 रही। लास्ट इयर बोर्ड परीक्षा के दौरान 997 स्कूल के स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिनके लिए रीजन में कुल 300 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

फैक्ट फाइल

रीजन में बोर्ड परीक्षा में शामिल स्कूलों की संख्या 1120

लास्ट इयर बोर्ड परीक्षा में शामिल स्कूलों की संख्या 997

स्टूडेंट्स के लिए रीजन में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों की संख्या 364

लास्ट इयर बोर्ड परीक्षा के लिए रीजन में बनाए गए केन्द्रों की संख्या 300

रीजन में 2018 में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 1,32,432

बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स की संख्या 1,30,353

2018 में बोर्ड परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट्स का प्रतिशत 75.19

लास्ट इयर 2017 की बोर्ड परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट्स का प्रतिशत 76.20

परीक्षा में पासिंग प्रतिशत में आयी कमी 1.01