5 मार्च से शुरु होकर 13 अप्रैल तक हुई थी 12वीं की परीक्षा

25 अप्रैल को दोबारा हुई थी 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण

30 सेंटर्स पर मेरठ में आयोजित की गई थी परीक्षा

12859 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे 12वीं की परीक्षा में

29 या 30 मई को 10वीं का रिजल्ट आने की उम्मीद

Meerut। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी बोर्ड यानि सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे जारी होगा। इस दौरान स्टूडेंटस अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। सीबीएसई के सिटी कोर्डिनेटर एच। एम। राउत ने बताया कि रिजल्ट शनिवार को सुबह दस बजे घोषित किया जा सकता है

ऐसे देखें रिजल्ट

इस बार सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट गूगल पर भी देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बजाए स्टूडेंट गूगल के सर्च पेज पर सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट्स, रोल नंबर और डीओबी डालकर सीधे अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

यहां बताएं समस्या

इसके अलावा बोर्ड ने काउंसलिंग के लिए भी नंबर जारी किए हैं। अपनी समस्या को लेकर स्टूडेंटस इन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं।

टेली। नंबर- 011-22509256, 22509257, 22509258, 22509259,

सीबीएसई हेल्पलाइन नंबर

1800-11-8002