नंबर, नाम, जन्मतिथि और लिंग

जी हां अब देश की लगभग सभी बड़ी परीक्षाओं में आधार कार्ड अनिवार्य होता जा रहा है। आईआईटी जेईई, नीट की परीक्षाओं के बाद हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यूजीसी नेट की परीक्षाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। सीबीएसई के मुताबिक अब वही यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के लिए यूजीसी नेट की परीक्षाएं आयोजित कराती है। जिससे अब बिना आधार कार्ड के स्टूडेंट यूजीसी नेट की परीक्षाओं में नहीं शामिल हो सकेंगे। ऐसे में 5 नवंबर को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए होने वाले ऑनलाइन आवेदन में स्टूडेंट को आधार की जानकारी देना होगा। इसमें उन्हें अपना आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और लिंग की जानकारी भरनी होगी।

जिनके पास कार्ड नहीं वो ऐसे भरें

हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने किसी स्टूडेंट को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा है। जिन स्टूडेंट के पास आधार कार्ड मौजूद नहीं उन्हें परेशान होने की जरूरत नही है। उन्हें आवेदन करते समय बस अपना आधार इनरोलमेंट नंबर भरना होगा। यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। वहीं मेघालय, जम्मू कश्मीर, असम में आधार कार्ड जरूरी नहीं है। वहां पर पहचान पत्र के सबूत में पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक खाते की उपलब्ध करानी होगी। सीबीएसई द्वारा आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने के पीछे कहा जा रहा है कि यह सब स्टूडेंट की सही पहचान और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किया जा रहा है। जिससे की यूजीसी नेट की परीक्षा में कोई धांधली न हो सके।

बड़े काम की पांच बातें, जो आप आधार के बारे में नहीं जानते होंगेआधार की 10 बातें जो हम सबको पता होनी चाहिए

आधार फ्री में बनवाएं, कोई पैसा मांगे तो 1947 पर शिकायत करें

खो गया है आपका भी आधार कार्ड, दोबारा बनवा सकते हैं ऐसे

Mobile या email बदल गया है तो ऐसे चेंज करें आधार कार्ड में

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk