Teacher तैयार करेंगे paper

ओटीबीए के क्वेश्चन पेपर्स सीबीएसई की तरफ से प्रिस्क्राइŽड सिलेबस के अकॉर्डिंग ही तैयार किए जाएंगे। सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूल्स के टीचर्स ही क्वेश्चन पेपर्स तैयार करेंगे। असेस्मेंट के लिए अलग से कोई दिन फिक्स नहीं होगा बल्कि वह मेन एग्जाम्स के साथ ही कंडक्ट किया जाएगा। सीबीएसई के मेन एग्जाम्स के क्वेश्चन पेपर में ही 10 माक्र्स के ओटीबीए के क्वेश्चंस दिए गए होंगे। इसके अलावा मेन एग्जाम्स के माक्र्स के साथ ही ओटीबीए का 10 माक्र्स का वेटेज भी जुड़ जाएगा।

उसी टाइम मिलेगा material

ओटीबीए के लिए टेक्स्ट मैटीरियल उसी टाइम प्रोवाइड कर दिया जाएगा। ओटीबीए के क्वेश्चंस सबसे लास्ट में दिए गए होंगे। मेन एग्जाम का टाइम खत्म होने के बाद ओटीबीए के लिए एक्स्ट्रा टाइम प्रोवाइड कराया जाएगा। उसी दौरान स्टूडेंट्स को कोर्स से रिलेटेड टेक्स्ट मैटीरियल भी प्रोवाइड करा दिया जाएगा। मैटीरियल के रिलेटेड ही क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। स्टूडेंट्स उस मैटीरियल्स में से देखकर आंसर लिख सकते हैं।

Questions के लिए extra time

मेन एग्जाम्स के क्वेश्चंस पढऩे के लिए स्टूडेंट्स को 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलता है। साथ ही ओटीबीए के क्वेश्चंस पढऩे और समझने के लिए भी सीबीएसई 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम स्टूडेंट्स को देगी। उसके बाद उन्हें आंसर देने के लिए टाइम दिया जाएगा। क्वेश्चंस पेपर के साथ स्टूडेंट्स दिए गए मैटीरियल को भी देख और समझ सकते हैं। ओटीबीए के क्वेश्चंस अटेंप्ट करने के लिए स्टूडेंट्स को आधा घंटा टाइम दिया जाएगा।

Test of analytical skills

सीबीएसई ने जबसे सीसीई फॉर्मेट लागू किया है तभी से स्टूडेंट्स की रीजनिंग, कम्यूनिकेशन स्किल्स, लर्निंग स्किल्स, रीडिंग स्किल्स, एनेलेटिकल स्किल्स का टेस्ट करने के लिए तमाम टेस्ट और असेस्मेंट कराए जा रहे हैं। ओटीबीए भी इसी कड़ी में एक तरह का स्टूडेंट्स का असेस्मेंट है। इसमें स्टूडेंट्स की रीडिंग, डिस्कशन और एनेलाइजिंग स्किल्स में निखार आएगा। ओटीबीए के लिए स्टूडेंट्स को प्रोवाइड मैटेरियल में डायग्राम, पिक्चर, कार्टून, केस स्टडीज के फॉर्म में टेक्स्ट्स होंगे। इसी के बेसिस पर स्टूडेंट्स से सब्जेक्टिव, क्रिएटिव और ओपन एंडेड क्वेश्चंस पूछे जाएंगे और उनकी स्किल्स भी जांची जाएंगी।

इन subjects में होंगे OBTA

ओटीबीए क्लास 9 और क्लास 11 के स्टूडेंट्स के लिए होगा। क्लास 9 में हिंदी ए व बी, इंग्लिश कम्यूनिकेशन और इंग्लिश लैंग्वेज व लिट्रेचर, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस सŽजेक्ट्स में ओटीबीए होगा। जबकि क्लास 11 के स्टूडेंट्स के लिए जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स और बायोलॉजी में ओटीबीए कंडक्ट कराया जाएगा। असेस्मेंट टीचर्स को ही करना है इसके लिए उन्हें ट्रेन भी किया गया है।