दोबारा होने वाले मैथ और इकोनॉमिक्स के पेपर के ये हैं कोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई ने 10वीं गणित और 12वीं की इकोनॉमिक्स के पेपर दोबारा कराने का ऐलान किया है। सीबीएसई ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा से जुड़े कुछ मामले प्रकाश में आने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कदम उठाया जा रहा है। सीबीएसई ने यह भी जिक्र किया है कि स्टूडेंट के लिए और परीक्षा में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए 10वीं की गणित की और 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। बोर्ड की जारी नोटिस के अनुसार 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर कोड 030 और 10वीं गणित का पेपर कोड 041 है।

सीबीएसई दोबारा लेगा 10वीं मैथ व 12वीं इकोनॉमिक्‍स का एग्‍जाम

नई तारीख एक सप्ताह के भीतर बोर्ड द्वारा घोषित कर दी जाएगी

इन मैथ और इकोनॉमिक्स के पेपर होने की नई तारीख एक सप्ताह के भीतर बोर्ड द्वारा घोषित कर दी जाएगी। वहीं सीबीएसई के सभी स्टूडेंट परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseacademic.in पर देख सकते हैं। बतातें चले कि इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं। दसवीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक और बारहवीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी।

देश के इस राज्य में मंत्रियों व विधायकों की सैलरी हुई दोगुनी, पेंशन राशि भी बढ़ी

रिटायर होने वाले CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग, जानें कैसे महाभियोग चलाकर हटाए जाते हैं चीफ जस्टिस

 

National News inextlive from India News Desk