- एग्जाम से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा पूरा शेड्यूल

LUCKNOW: कोरोना वायरस के चलते देशभर में बोर्ड के एग्जाम रद कर दिए गए हैं। इस पर सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 18 मार्च के बाद जो एग्जाम नहीं हो सके थे, उसमें 10वीं का अब कोई भी एग्जाम नहीं होगा। वहीं 12वीं क्लास में पूरे देश में 12 विषयों का एग्जाम लिया जाएगा।

12वीं में इन विषयों का एग्जाम

कोरोना की स्थिति सुधार के बाद सीबीएसई की 12वीं क्लास में बिजनेस स्टडी, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव व कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस ओल्ड व न्यू, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिसेज ओल्ड व न्यू, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बायो टेक्नोलॉजी का ही पेपर होगा। 10वीं का एक पेपर बचा था, जिसे सीबीएसई नहीं कराएगा। सीबीएसई के अनुसार जिन विषयों के रिजल्ट उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए जरूरी हैं, उन्हीं विषयों का एग्जाम कराया जाएगा।

10 दिन पहले देंगे सूचना

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी की सूचना के अनुसार बचे विषयों के बोर्ड एग्जाम कराने के लिए 10 दिन पहले केंद्रों को सूचित किया जाएगा। वहीं बचे हुए मूल्यांकन कार्य को दोबारा शुरू करने की सूचना तीन-चार दिन पहले भेजी जाएगी।

बाक्स

9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट

बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के जिन स्कूलों में एग्जाम नहीं हो सके हैं या रिजल्ट नहीं जारी किया जा सका है, उनके स्टूडेंट्स को स्कूल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क, पीरियोडिक टेस्ट, टर्म एग्जाम आदि के बेस पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं जो स्टूडेंट 9वीं या 11वीं में फेल हुए हैं उन्हें लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध कराकर उनका ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा और रिजल्ट के बेस पर प्रमोट किया जाएगा।

कोट

क्लास एक से 8वीं तक तकरीबन सभी स्कूलों में रिजल्ट जारी कर प्रमोशन दिया जा चुका है। 9वीं और 11वीं में कुछ स्कूलों के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं, वहीं कुछ स्कूलों के रिजल्ट अभी बाकी हैं। सीबीएसई के निर्देश के अनुसार इन स्कूलों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

जावेद आलम, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई