दरभंगा हाउस में शौर्य सम्मान समारोह, शहीदों के परिजन किए गए सम्मानित

RANCHI : सीसीएल ने मंगलवार को अपना 42वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर सीसीएल मुख्यालय में आयोजित शौर्य सम्मान समारोह में देश के वीर शहीदों के परिजनों को पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफ ल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह के अलावा निदेशक (तकनीक-संचालन) सुबीर चंद्रा, निदेशक (योजना-परियोजना) एके मिश्रा, महाप्रबंधक (कल्याण) वीएन प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सीसीएल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

ये किए गए सम्मानित

-शहीद अल्बर्ट एक्की की पत्नी बलमदीना खेस व पुत्र विसेंट एक्का

- शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार (शौर्य चक्र) की माता पुष्पा शुक्ला एवं धर्मपत्‍‌नी प्रिया शुक्ला

- वीर विश्वा केरकेट्टा (कीर्ति चक्त्र) की धर्मपत्‍‌नी उर्मिला केरकेट्टा

-शहीद सिपाही घामा उरांव (वीर चक्र) की धर्मपत्‍‌नी सिलमन्ती कुजूर

-शहीद जीदन बागे (शाौर्य चक्र) की धर्मपत्‍‌नी सुभाषी बारला

-वीर लेफ्टिनेंट वीर कुमार तिवारी के पिता सुरेश्वर तिवारी

-शहीद गोपीचन्द चौरसिया की धर्मपत्‍‌नी सारिका चौरसिया

-शहीद सोमनाथ उरांव की माता सुखो देवी

-शहीद जावरा मुण्डा की धर्मपत्‍‌नी झिंगी डुंगडुंग, -शहीद नायमन कुजूर के परिजन अनिता कुजूर