Meerut। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच शनिवार को सीसीएसयू ने कैंपस और संबंधित निजी कॉलेजों में सभी हॉस्टल बंद 2 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि शासन की ओर से पहले ही सभी निजी व सरकारी यूनिवर्सिटीज व संबंधित कॉलेजों में हॉस्टलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे। निर्देशानुसार इस दौरान शिक्षक और शिक्षिकाओं को भी नहीं बुलाया जाएगा मगर जरुरत पड़ने पर उन्हें यूनिवर्सिटी में आना होगा। साथ ही इन निर्देशों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

2 अप्रैल तक सभी कॉलेजों में हॉस्टल रहेंगे बंद।

आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई।

यूनिवर्सिटी की इमरजेंसी सर्विस चालू रहेगी।

मुख्य परीक्षाएं पहले ही स्थगित कर दी गई है।

परीक्षाओं को लेकर नया कार्यक्रम भी जारी हो चुका है।

4 अप्रैल से शुरू होंगी स्थगित की गई परीक्षाएं।

विभागाध्यक्षों को सुझाव

कर्मचारियों को अलटरनेट डेज में कार्यालय बुलाएं, लेकिन कार्य में व्यवधान उत्पन्न न हो।

2 अप्रैल तक सभी विभाग ऐसी व्यवस्था करें कि 50 प्रतिशत कर्मचारी तो कार्यालय में रहकर कार्य करें और 50 प्रतिशत घर से कार्य करें।

कार्यालय में आने का समय तीन पालियों में निर्धारित कर दिया जाए।

पहली पाली सुबह 9 से 5, दूसरी पाली में 10 से 6 और तीसरी पाली में 11 से 7 बजे तक हो।

सभी कर्मचारी इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से यूनिवर्सिटी व कॉलेजों से जुड़े रहेंगे।

शासन की ओर से जारी किए गए यह निर्देश 4 अप्रैल तक लागू हैं।

यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को शनिवार शाम पांच बजे तक हॉस्टल खाली कर घर वापस जाने की बात कही थी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने दोपहर बाद से हॉस्टल खाली करना शुरू कर दिया था।

धीरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार