कैंट रेलवे स्टेशन पर अब घंटों खड़ी नहीं रहेगी स्वचालित सीढ़ी

कैंट रेलवे स्टेशन पर लगे एस्केलेटर की शिकायत से एडमिनिस्ट्रेशन परेशान है। वह लगातार चलता रहे इसके लिए एस्केलेटर को सीसी कैमरे से जोड़ दिया गया है। सीढि़यां बंद हुई तो कंट्रोल रूम को पता चल जाएगा और गड़बड़ी दुरुस्त कर उसे दोबारा चलाया जा सकेगा। कैंट रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए अलग-अलग तीन स्थानों पर छह एस्केलेटर लगाया गया है। पहला मेन गेट, दूसरा सेकेंड एंट्री गेट एवं तीसरा प्लेटफार्म नंबर आठ-नौ पर लगा है। रोजाना करीब 80 हजार पैसेंजर्स की आवाजाही के कारण स्वचालित सीढि़यां आए दिन बिगड़ जाती है। उन्हें दुरुस्त करने में घंटों लग जाते हैं। आए दिन की समस्या के कारण स्टेशन प्रशासन की किरकिरी होती थी। नई व्यवस्था में एस्केलेटर के बंद पड़ते ही कंट्रोल रूप को जानकारी हो जाएगी। उसके तुरंत बाद इंजीनियर मौके पर पहुंच उसे दुरुस्त कर देंगे। स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन के मुताबिक एस्केलेटर को सीसी कैमरे से जोड़ दिया गया है।