पीएनबी बैंक खंगालने वाले चोरों के मामले में पुलिस बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी

बिना मुकदमा दर्ज किए पुलिस कर रही जंाच

ROORKEE:

लालकुर्ती में स्थित पीएनबी बैंक को खंगालने वाले चोरों के मामले में पुलिस बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। लेकिन आरोपियों के मुंह ढके होने के होने के चलते उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस बिना मुकदमा दर्ज किए ही मामले की जांच कर रही है.सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के लालकुर्ती की सेफर मार्किट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर चोरों ने मंगलवार की रात को धावा बोल दिया था। छत फाड़कर चोर स्टोर रुम से होते हुए स्ट्रांग रुम तक पहुंचे थे। चोरों ने पूरा खंगालते हुए स्ट्रांग रुम तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी।

फटे पुराने नोट ले गए

आरोपी बैंक से फटे पुराने नोट ले गए थे। घटना में शामिल रहे तीन आरोपियों के हुलिए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए लेकिन मुंह ढके होने के चलते आरोपियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है। पुलिस अभी मामले की जांच करने की बात कह रही है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह भदौरिया का कहना है कि आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। शीघ्र ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।