- गार्ड को ही पुलिस बता रही प्राइम सस्पेक्ट

ALLAHABAD:

जार्जटाउन एरिया के सीवाई चिंतामणि रोड स्थित कूरियर कंपनी ईकार्ट के ऑफिस से मंगलवार रात 5.10 लाख रुपए की लूट के मामले में जांच सीसीटीवी फुटेज पर आकर अटक गई है। पुलिस ने एक महीने का सीसीटीवी फुटेज कंपनी से मांगा है। पुलिस का मानना है कि लुटेरों ने ऑफिस की अच्छी तरह से रेकी कर रखी थी। उनको पता था कि रात में कैश कहां रखा जाता है, ऑफिस में कितने लोग होते हैं। लुटेरों का मददगार ऑफिस का ही कोई व्यक्ति हो सकता है। फिलहाल पुलिस गार्ड अमित कुमार को ही प्राइम सस्पेक्ट मान रही है। पुलिस उसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अभी उससे कुछ उगलवा नहीं सकी है।

एक ही बाइक से आए थे लुटेरे

पुलिस की जांच में सामने आया है कि तीनों लुटेरे एक ही बाइक से आए थे। बाइक चला रहा युवक ही हेलमेट पहने हुआ था और वही सबसे आखिर में ऑफिस में गया। उसके साथ रहे दोनों युवकों ने पहले से ही चेहरा कवर कर रखा था। जैसे ही बाइक ऑफिस के बाहर आकर रुकती है, उसके महज पांच सेकेंड के भीतर एक लुटेरा गार्ड को दबोचते हुए भीतर दाखिल हो जाता है। उसके पीछे आए युवक के हाथ में लोहे की रॉड थी। सीसीटीवी फुटेज से यह जानने की कोशिश की जा रही है लुटेरे की कदकाठी के कौन-कौन से लोग ऑफिस में हाल फिलहाल आए थे। नौकरी छोड़ चुके लोगों की भी लिस्ट तैयार की गई है।

पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। गार्ड प्राइम सस्पेक्ट है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

राजेश यादव, एसपी सिटी