-निधि मेडिकल स्टोर में हुई थी हजारों की चोरी

- फुटेज की मदद से पहचान कर पुलिस ने जेल भेजा चोर को

<-निधि मेडिकल स्टोर में हुई थी हजारों की चोरी

- फुटेज की मदद से पहचान कर पुलिस ने जेल भेजा चोर को

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सीसीटीवी अपने घर में लगवाएं हैं या नहीं। अगर नहीं लगवाएं हैं तो लगवा लें। कीडगंज पुलिस ने एक चोर को सीसीटीवी फुटेज की मदद से चिहिन्त किया और उसे आसानी से ट्रेस कर लिया। यह सब इसलिए आसान हुआ क्योंकि चोर पड़ोसी ही निकला। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

पहले भी हुई थी चोरी

बैरहना पुलिस चौकी के पास सुजीत गुप्ता की निधि मेडिकल स्टोर के नाम से शॉप है। कुछ माह पहले उनकी शॉप से किसी ने हजारों रुपए चोरी कर लिया था। चोरी होने के बाद सुजीत संभले और उन्होंने सिक्योरिटी के लिए वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया। एक बार फिर किसी ने शॉप के अंदर से करीब फ्भ् हजार रुपए उड़ा दिए। जब इस बात की जानकारी सुजीत को हुई तो वह दंग रह गया। सुजीत ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो पता चला कि रात में एक लड़का टार्च लेकर अंदर पहुंचा है। उसने तलाशी के बाद आसानी से रुपए निकाल कर जेब में भर लिया। सुजीत की सूचना पर कीडगंज पुलिस एक्टिव हुई। चौकी इंचार्ज रामराज सिंह ने बताया कि चोर उनका पड़ोसी रवि पाण्डेय निकला। रवि वहां आसानी से छत के रास्ते सीढ़ी के नीचे से चोरी करने पहुंचा था और रुपए पर हाथ साफ कर दिया।