-बनारस मंडल के तीन जिलों में केंद्र निर्धारण का कार्य पूरा

VARANASI

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत परिषद के मध्यमा स्तर की परीक्षाएं भी मार्च से शुरू होने की संभावना है। इस बार मध्यमा स्तर की भी परीक्षाएं सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। जौनपुर को छोड़कर मंडल के तीन जिलों में केंद्रों के निर्धारण का कार्य भी पूरा कर हो गया है। वाराणसी में 6354 परीक्षार्थियों के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं।

29 तक देना है लिस्ट

संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रथमा (कक्षा आठ), पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल), उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जल्द जारी होने की संभावना है। संस्कृत बोर्ड ने केंद्रों की लिस्ट 29 फरवरी तक मांगा है। मंडल में वाराणसी के अलावा गाजीपुर में 1247 परीक्षार्थियों के लिए चार केंद्र व चंदौली में 843 परीक्षार्थियों के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। अब तक प्राप्त परीक्षार्थियों की संख्या में मंडल में सबसे अधिक वाराणसी में है। वहीं सबसे कम परीक्षार्थी चंदौली में हैं। हालांकि वाराणसी से अधिक परीक्षार्थियों की संख्या जौनपुर में होने की संभावना है। जौनपुर से परीक्षार्थियों की संख्या व केंद्रों की सूची मांगी गई है।