सरकार और प्रशासन सभी एलर्ट

उत्तर प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सरकार और प्रशासन सभी एलर्ट है। इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं। बोर्ड से लेकर सरकार तक ने नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं।

परीक्षा केंद्र सीसीटीवी के दायरे में

ऐसे में इस बार यूपी में सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी के दायरे में हैं। खास बात तो यह है कि प्रदेश के करीब 50 संवेदनशील जिलों को चिन्हित कर वहां पर कोडेड कॉपी पर परीक्षा कराए जाने का निर्देश दिया गया है।

cctv की नजर में शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा,डि‍प्‍टी cm भी मार सकते हैं परीक्षा केंद्रों पर छापा

सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे जायजा

इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बोर्ड की परीक्षाओं का जायजा लेने परीक्षा केंद्र जा सकते हैं। इतना ही नहीं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी राज्य के किसी भी परीक्षा केंद्र पर कभी भी छापा मार सकते हैं।

66 लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इसके लिए 66,37,018 स्टूडेंट रजिस्टर्ड हुए हैं। इसमें 10वीं के 36,55,691 और 12वीं के 29,81,327 स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं।

cctv की नजर में शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा,डि‍प्‍टी cm भी मार सकते हैं परीक्षा केंद्रों पर छापा

बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट में बांटी गई

बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट में बांटी गई हैं। पहली परीक्षा सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक और दूसरी परीक्षा दोपहर 2 से 5.15 बजे तक होगी। 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी और 12वीं की 10 मार्च 2018 तक होंगी।

200 से ज्यादा कैदी दे रहे परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 200 से ज्यादा कैदी भी 8 जेलों में परीक्षा दे रहे हैं। बतादें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में एक नई पहल हुई है। परीक्षा में पहले दस स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएग।

 

National News inextlive from India News Desk