सीएमपी पीजी कालेज में 69 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

सचिन का विधि संकाय प्रतिनिधि बनना तय, सामने नहीं कोई प्रत्याशी

ALLAHABAD: सीएमपी डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनावी मैदान में योद्धाओं ने कमर कस ली है। अंतिम दिन कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए कुल 57 प्रत्याशियों ने रिकार्ड नामांकन किया। इस प्रकार कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए कुल 69 नामांकन हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए जहां 17 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है तो उपाध्यक्ष और महामंत्री के लिए कुल 11-11 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। यहां कई लड़कियां भी मैदान में हैं। इस बीच विधि संकाय प्रतिनिधि पद के लिए मात्र एक नामांकन होने से सचिन का चुना जाना तय हो गया है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार फ्राइडे को आपत्ति एवं निस्तारण का कार्य होगा।

नहीं जुटा सके हिम्मत

फ्राइडे को सीएमपी में अंतिम दिन विभिन्न पदों के नामांकन के लिए आए छात्र नेताओं ने जमकर अपनी धमक दिखाई। उनके इस शक्ति प्रदर्शन को रोकने की हिम्मत कॉलेज प्रशासन के अधिकारी नहीं दिखा सके। यहां पहले दिन वेडनेसडे को विभिन्न पदों के लिए मात्र 12 नामांकन हुए थे। थर्सडे को रिकार्ड 57 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

लड़कियों ने ठोकी ताल

छात्रसंघ चुनाव का क्रेज इसी से समझा जा सकता है कि यहां लड़कों के साथ लड़कियां भी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सिंह, उपाध्यक्ष के लिए आस्था मिश्रा एवं श्वेता सोनकर, महामंत्री के लिए अंकिता राय एवं संयुक्त मंत्री पद के लिए अनुराधा यादव एवं आकांक्षा ने पर्चा दाखिल किया है। चुनाव अधिकारी डॉ। मीना राय ने बताया कि फ्राईडे को कॉलेज में नामांकन पत्रों पर आपत्ति एवं निस्तारण का कार्य होगा।

सीएमपी में नामांकन

अध्यक्ष

अतुल यादव, शाह फैसल, ऋषभ कुशवाहा, हिमांशु सोनकर, विकास त्रिपाठी, आलोक विक्रम सिंह, आदित्य सिंह, प्रियंका सिंह, विक्रांत यादव, विशाल सिंह, अतुल प्रताप सिंह, योगेश्वर शुक्ला, प्रिंस सिंह, राहुल कुमार त्रिपाठी, संजय सिंह, विष्णु शुक्ला, अमित कुमार सिंह

उपाध्यक्ष

कृष्ण कांत पाठक, रामेन्द्र प्रताप सिंह, प्रखर पटेल, कामेश्वर कुमार सोनकर, आस्था मिश्रा, रितेश राज, प्रवीण कुमार मिश्रा, कृपा शंकर, पवन कुमार पटेल, प्रवीण कुमार, श्वेता सोनकर

महामंत्री

राहुल तिवारी, अभिनव तिवारी, विशाल सिंह, सुधीर कुमार यादव, सुजीत कुमार मिश्रा, शुभम भारतीय, अमित कुमार सिंह, संदीप यादव, राजेन्द्र कुमार, अंकिता राय, सुजीत मिश्र

संयुक्त मंत्री

विष्णु कुमार केशरवानी, अनुराधा यादव, अंकुर गुप्ता, अर्जुन सोनकर, सुभाष चन्द्र, अर्जुन सिंह, शिव ओम यादव, आकांक्षा

सांस्कृतिक सचिव

रंजन कुमार, मनोज कुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, अवधेश कुमार पांडेय, विमुक्ति त्रिपाठी

कला संकाय प्रतिनिधि

संजीत कुमार, विवेक पांडेय, प्रयाग राज केशरवानी, शुभम राव, शुभम सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, संदीप मौर्या, ऋषभ कुमार सोनकर

वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि

अभिषेक सिंह, सचिन केशरवानी, अभय यादव

विज्ञान संकाय प्रतिनिधि

आशुतोष मिश्रा, आदर्श कुमार सिंह, मोहित ठुकराल, अमित मिश्रा, गौरव यादव

विधि संकाय प्रतिनिधि

सचिन कुमार