-गांव के लाल ने संभाला वायुसेना प्रमुख का पद, बुजुर्गो की छलक पड़ी आंखें

-बोले, कोरथ की माटी का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया, गांव में तिरंगा लेकर झूमे युवा

बाह। कोरथ गांव के लाल राकेश कुमार सिंह भदौरिया के सोमवार को वायुसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करते ही गांव के लोग चहक उठे। उन्होंने आतिशबाजी कर भारत माता के जयकारे लगाकर जश्न मनाया। गांव के कई बुजुर्गो की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि वीर सपूत देने वाली कोरथ की माटी का नाम अब स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। बाह तहसील के जैतपुर क्षेत्र के गांव कोरथ निवासी राकेश सिंह एनडीए से 1980 एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। इसी साल उन्हें वायुसेना उप प्रमुख की कमान मिली और अब वायु सेना प्रमुख बनाया गया। एक साल में दो-दो खुशियां मिलने पर सोमवार को गांव में जश्न का माहौल था। सुबह से ही लोग उनके पैतृक आवास पर पहुंचना शुरू हो गए। जैसे ही जानकारी मिली कि गांव के लाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है लोग खुशी से झूम उठे। युवाओं ने आतिशबाजी कर भारत माता के जयकारे लगाए। इसके बाद गांव में तिरंगा के साथ घूमे।