गणेश वंदना से शुरू हुआ प्रोग्राम

रविवार को कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसमें छात्राओं ने गणपति वंदना के साथ मनोहारी नृत्य पेश किया। इसके बाद एक छात्र ने अपनी मधुर आवाज में मेरा रंग दे बसंती चोला, माहे रंग दे गीत प्रस्तुत कर सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए। इसके बाद प्रस्तुति लेकर मंच पर उतरीं छात्राओं ने मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती गीत पर डांस पेशकर भारतीय परिवेश को जीवंत किया। पूरी तरह से देशभक्ति में रमा कार्यक्रम की अगली पेशकश रही महात्मा गांधी के गीत रघुपति राघव राजा राम। गीत को नए अंदाज में पेश करते हुए एक छात्रा ने जबरदस्त डांस पेश किया।

भावपूर्ण हुए दर्शक

 ऐ मेरे वतन के लोगो गीत पर छात्राओ की प्रस्तुति से देखने वालों की आंखे भर आईं। नृत्य गीत के साथ छात्राओं का एक समूह मानवाधिकार हनन न करने का संदेश देते हुए राजकीय अनाथालय से गोद लेकर एक लड़के और लड़की पर होने वाले जुल्म को बड़े मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति वीसी गोयल ने किया। मौके पर प्रोवीसी प्रो। जेके पुंडीर, रजिस्ट्रार ओमप्रकाश सहित अन्य टीचर्स मौजूद रहे।

National News inextlive from India News Desk