- लगातार दूसरे दिन भी सेंट मेरीज चर्च में उमड़ी लोगों की भीड़

- बच्चों के साथ बड़ों ने भी लिया मेले का आनंद

VARANASI

प्रभु जन्म की खुशियां लोगों ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जमकर मनायी। कैंटोन्मेंट स्थित सेंट मेरीज चर्च में चल रहे क्रिसमस मेले में जोरदार भीड़ उमड़ी। दोपहर से ही लोग चर्च पहुंचने लगे थे। शाम होने के साथ ही भीड़ में जबर्दस्त इजाफा हो गया। आलम यह रहा कि शाम के छह बजते-बजते चर्च की ओर आने-जाने वाले सभी रास्तों पर जाम लग गया। टै्रफिक पुलिस की लाख कवायद के बाद भी मेला खत्म होने के बाद ही ट्रैफिक सामान्य हो सका। चर्च के आसपास टू व्हीलर्स की लंबी कतार लग गई थी।

मेले का समापन आज

बाइबिल प्रदर्शनी देखने को लेकर लोगों में खासा उत्साह था। लोगों ने मेले में लगे स्टॉल्स पर कॉस्मेटिक, खिलौने, खाने-पीने की चीजें आदि की खूब खरीदारी की। वहीं झूले के प्रति बच्चों और युवाओं का विशेष आकर्षण देखने को मिला। खाने-पीने के स्टॉल्स पर तो हर एज ग्रुप के लोग गोलगप्पे, चाट, चाउमिन, पेस्टी, पेटीज का टेस्ट लेते दिखे। रविवार को मेले का अंतिम दिन है।