-केंद्रीय पर्यावरण वन मंत्री ने चौबेपुर स्थित एक स्कूल में पौधा लगाकर किया योजना का शुभारंभ

VARANASI

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्र सरकार की 'स्कूल पौधशाला योजना' का चौबेपुर के डुबकिया स्थित एसओएस हरमन माइनर स्कूल से शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने दर्जनों छात्र-छात्राओं को पौधा वितरित किया। चीफ गेस्ट प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। इसलिये प्रदूषण की रोकथाम के लिए पर्यावरण को सुरक्षित करना होगा। बच्चों को पर्यावरण से जोड़कर भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाना है। इसलिये गांव-गांव, गली-गली में पेड़ पौधे लगाने का अभियान शुरू करें।

तीन साल में क्म् हजार स्कूलों का लक्ष्य

बनारस से शुरू हुई स्कूल पौधशाला योजना के अंतर्गत तीन साल में क्म् हजार स्कूल्स में यह योजना संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें बच्चे खुद बीजरोपण कर पौधे उगायेंगे व पौधों को रोपित करने के लिए समाज को भी प्रोत्साहित करेंगे। पहले साल बनारस सहित विभिन्न जनपदों के एक हजार स्कूल्स को सेलेक्ट किया गया है। इस दौरान कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, मुख्य वन सरंक्षक जीनारायण मूर्ति, अशोक दीक्षित, सीएम त्रिपाठी, एमपी सिंह आदि प्रेजेंट रहे। संचालन शैलेंद्र श्रीवास्तव व थैंक्स बीबी पाल ने दिया।