-विरोधी पार्टियों का जवाब देते बोले केंद्रीय मंत्री, दलित या पिछड़ा बताकर नहीं गए थे भोजन करने

-डॉ। महेश शर्मा ने पीएम के संसदीय कार्यालय में की जन सुनवाई

-कहा, सपा सरकार में खत्म नहीं हुआ है गुंडाराज

VARANASI

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गरीब के घर भोजन किया था न कि किसी को दलित या पिछड़ा बनाकर। बनारस के जोगियापुर गांव में जाकर शाह के भोजन करने के बाद कांग्रेस, बसपा और सपा लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही थीं। शनिवार को बनारस आए केंद्रीय मंत्री डॉ। महेश शर्मा ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडाराज खत्म नहीं हुआ है। पहले दादरी, फिर मथुरा इसका उदाहरण है।

जातिवाद में बांट रही हैं पार्टियां

रवींद्रपुरी स्थित पीएम के संसदीय कार्यालय में जन सुनवाई करने से पहले केंद्रीय मंत्री डॉ। महेश शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मथुरा की घटना चिंताजनक है। सपा की सरकार है, उनकी पुलिस है और उनका ही खुफिया तंत्र, इसके बावजूद इतनी बड़ी साजिश की उन्हें भनक तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को छोड़ कर सूबे की अन्य पार्टियां प्रदेश को जातिवाद में बांट रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं से विश्व पटल पर भारत मजबूत हुआ है। भारत की वैश्विक और विदेश नीति को सबके सामने रखने से रिश्तों में सुधार के साथ राष्ट्र सशक्त हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने पीएम के संसदीय कार्यालय में करीब 70 समस्याओं की सुनवाई की। इनमें से कई के मांगपत्र को वे अपने साथ ले गए।