कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। DA Hike : सरकारी नौकरी वालों की अब तो चांदी ही चांदी हो गई है। अगर आप भी गवर्नमेंट एंप्लाइज हैं तो इस महीने आपकी सैलरी बढ़कर आएगी साथ ही पिछले 3 महीनों का बढ़ा हुआ पैसा भी आपको एक साथ मिलेगा। जी हां, सेंट्रल गवर्नमेंट ने अपने एंप्लाइज को दिवाली से पहले ही एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल सारे एंप्लाइज के डियरनेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया गया है। पहले एंप्लाइज को 42% DA मिलता था, और अब 4% की हाइक के बाद ये DA बढ़कर 46% हो गया है।

कितने लाख लोगों को मिलेगा फायदा?
उदाहरण के तौर पर अगर किसी इंप्लाई की बेसिक पे 56,900 है तो उसे 42% के हिसाब से 23,898 DA रुपये मिलता था, पर अब DA 46% होने के बाद उन्हें 26,174 रुपये मिलेगें। यानी उनकी सैलरी 2,276 रुपये बढ़ जाएगी। इस बढ़े हुए DA का फायदा 48.67 लाख सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लाइज और 67.95 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। DA सेंट्रल गवर्नमेंट की सैलरी में काफी इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है। जिसका बेनिफिट उन्हें साल के पहली जनवरी और पहली जुलाई को दिया जाता है। और इस बार अक्टूबर की सैलरी के साथ सारे इंप्लाइज को पिछले तीन महीने यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर का भी DA एकसाथ मिलेगा।

National News inextlive from India News Desk