-केंद्र ने मंजूर की राशि, आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने में होगा इस्तेमाल

डीसी और एसपी के नेतृत्व में बनी टीम पैसे के खर्च को लेकर लेगी फैसला

RANCHI : झारखंड के अत्यंत नक्सल प्रभावित 13 जिलों को विकास के लिए 33-33 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। केंद्र द्वारा दी जाने वाली इस राशि का इस्तेमाल रोड, पुल-पुलिया, पेयजल, कृषि, स्वास्थ्य के साथ आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने में किया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिलों के डीसी और एसपी की अध्यक्षता में टीम बनाई जाएगी। यह टीम ही निर्णय करेगी कि इस फंड का इस्तेमाल किन कामों में किया जाएगा।

दिल्ली में हुई बैठक

नई दिल्ली में गृह मंत्रालय में विशेष केंद्रीय सहायता योजना की समीक्षा बैठक में झारखंड के 13 नक्सल प्रभावित जिलों में विकास के लिए 33-33 करोड़ दिए जाने पर सहमति बनी। मालूम हो कि साल 2018 में विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत नक्सल प्रभावित जिलों को 20-20 करोड़ रुपए की राशि दी गई थी। इस योजना के तहत आधारभूत संरचनाओं के विकास की योजना बनाने में जिलों में काम करना था। लेकिन कई जिलों में इस राशि के तहत काम ही नहीं किया गया।