पार्षद ने निगम को भेजा सेंट्रल मार्केट का प्रस्ताव

सेंट्रल मार्केट में अतिक्रमण और जाम से मिलेगी निजात

Meerut । स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में जीत के बाद अब शहर के सबसे स्वच्छ वार्ड तेजगढ़ी के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल मार्केट को आबूलेन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। दरअसल, सेंट्रल मार्केट में जाम और अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए पार्षद सुनीता रानी ने एक प्रस्ताव तैयार कर निगम कार्य समिति को भेजा है। सब कुछ ठीक रहा तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट स्वच्छता और व्यवस्था का एक बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरेगा।

ये दिखेगा बदलाव

आबूलेन मार्केट की तर्ज पर बनेगा वार्ड 26 यानि तेजगढ़ी के तहत आने वाला शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट

90 लाख रुपये के बजट का प्रस्ताव तैयार कर वार्ड पार्षद ने निगम को भेजा

मार्केट की करीब 1 किमी की रोड को इस योजना के तहत होगी तैयार

शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में सिंगल वॉल की तरह कम चौड़ाई वाला बनेगा डिवाइडर

डिवाइडर से आने जाने वाले ट्रैफिक को किया जाएगा संचालित

डिवाइडर पर एलईडी लाइट से लेकर हरियाली के लिए पौधारोपण और गमले लगाने का प्रस्ताव

सेंट्रल मार्केट को सुमित नर्सिग होम से लेकर डी। ब्लॉक चौराहा से इलाहाबाद बैंक तक डिवाइडर के साथ होगा सड़क का चौड़ीकरण

सड़क किनारे लगने वाले अवैध खोमचे, ठेले और दुकानें हटेंगी।

सेंट्रल मार्केट के चौराहे को एलईडी लाइट्स से सजाया जाएगा।

चौराहे के बीच में हरियाली के लिए बनेगी जगह

- नगर निगम के नलकूप के बराबर में महिला शौचालय के निर्माण का भी प्रस्ताव

तेजगढ़ी वार्ड के अंतर्गत शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट का एक बड़ा हिस्सा आता है। यहां सबसे अधिक लोगों का आवागमन होता है इसलिए इस बाजार को और अधिक विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर निगम को भेजा गया है।

सुनीता रानी, पार्षद

सेंट्रल मार्केट को मेरठ का दूसरा आबूलेन कहा जाता है। इस बाजार में सभी प्रकार का सामान उपलब्ध है, लेकिन जाम और अतिक्रमण के कारण बाजार की रौनक बिगड़ रही है ऐसे में यह प्रस्ताव बाजार के लिए काफी अच्छा रहेगा।

किशोर वाधवा, अध्यक्ष सेंट्रल मार्केट

बाजार की रौनक जाम और अतिक्रमण के कारण कम हो रही है। कई बार हमने भी टै्रफिक पुलिस और प्रशासन से जाम की समस्या दूर करने की मांग की है। लेकिन नही हो सका। इस प्रस्ताव में सड़क चौड़ीकरण और डिवाइड बनने सुधार संभव है।

विनोद अरोड़ा, महामंत्री सेंट्रल मार्केट

वार्ड के विकास के लिए जरुरी है कि यहां के प्रमुख मार्केट को विकसित किया जाए। क्योंकि बाजार में रोजाना शहर के हजारों लोग आते हैं। ऐसे में मार्केट की सुंदरता से लोग प्रभावित भी होंगे और सुविधा मिलने पर बार बार आएंगे।

नरेंद्र राष्ट्रवादी

महिलाओं के लिए शौचालय ना होने के कारण महिला ग्राहकों को बाजार में काफी परेशानी होती थी। इस शौचालय के बन जाने से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी।

पुष्पा