- हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व देहरादून में बनेंगे सेंट्रलाइज सेंटर

NAINITAL: रेड जोन से आ रहे प्रवासियों के लिए सीमावर्ती जिलों में सेंट्रलाइज क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएंगे। आईसीएमआर की मंजूरी मिलते ही कोरोना जांच की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। केंद्र सरकार से मिले 4000 टेस्ट किट पूरे प्रदेश में वितरित कर दिए गए हैं। हाई कोर्ट में यह जानकारी स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने दी।

दो जून को होगी अगली सुनवाई

बुधवार को हाईकोर्ट में न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया व न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की खंडपीठ में नैनीताल के अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली व हरिद्वार के सच्चिदानंद डबराल की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि रेड जोन से आ रहे प्रवासियों को सीमावर्ती जिलों हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व देहरादून में सेंट्रलाइज सेंटर बनाकर क्वारंटीन किया जाएगा। कोर्ट ने पिथौरागढ़ के क्वारंटीन सेंटर में पूछताछ के दौरान प्रवासी से मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर तीन दिन में अवगत कराने के लिए कहा। कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई कि तमाम क्वारंटीन सेंटर में बुनियादी सुविधाओं मसलन स्वास्थ्य, सफाई और भोजन के इंतजाम तक नहीं हैं। स्वास्थ्य सचिव को मामले में तीन दिन के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। साथ ही क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाओं को अपग्रेड कर न्यायालय में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। मामले मे अगली सुनवाई दो जून को होगी।