मांगी गई सीट्स की डिटेल
केयू ने क्लियर कर दिया है कि सेशन 2014-15 में बीएड में एडमिशन के लिए कॉलेजेज अपने लेवल पर कोई इनिसिएटिव नहीं ले सकता। इसके अलावा बीएड कोर्स की पढ़ाई कराने वाले सभी कॉलेजेज को 10 फरवरी तक सीट्स की संख्या और रिजर्व केटेगरी में आने वाली सीट्स का डिटेल यूनिवर्सिटी भेजने को कहा गया है। सभी कॉलेजेज को सेंट्रल काउंसेलिंग द्वारा निर्धारित सीट्स के अगैंस्ट में स्टूडेंट्स की लिस्ट प्रोवाइड की जाएगी। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि अगर कोई कॉलेज अपने लेवल पर बीएड में एडमिशन लेंगे तो यूनिवर्सिटी द्वारा वैसे स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन नहीं दिया जाएगा।

एडमिशन पर उठते रहे हैं सवाल
केयू का यह डिसीजन पिछले कुछ सालों से डिफरेंट कॉलेजेज में बीएड एडमिशन में होने वाली गड़बड़ी को ध्यान में रखकर लिया गया है। सिटी स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज और बहरागोड़ा में पिछले कुछ सालों से लगातार बीएड एडमिशन में धांधली होती रही है। यही वजह है कि पिछले दो सालों से इस कॉलेज में 100 सीट्स पर एडमिशन भी नहीं हो पाए हैं।

'यह अच्छे से इंप्लीमेंट हो। एग्जाम के साथ ही रिजल्ट भी समय पर आए.'
- डॉ उषा शुक्ला, प्रिंसिपल ग्रेजुएट कॉलेज

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk