ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, cgbse class 10th result ने आज यानी कि 28  अप्रैल की सुबह 11 बजे रिजल्ट डिक्लेयर हो दिया. जिसके चलते यह अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. cgbse छत्तीसगढ़ का का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने 23 फरवरी से 20 मार्च तक 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 10th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया गया है. इस परीक्षा में 4 लाख 34 हजार 850 स्टूडेंट बैठे थे. सभी स्टूडेंट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल cgbse द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस साल भी यह संख्या 4 लाख 34 हजार 850 स्टूडेंट ने इस परीक्षा में भाग लिया. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें, जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.


यहां पर भी रिजल्ट देखें :- CG Board (CGBSE) 10th Result 2015


Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk